संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
पाकुड़ नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध लॉटरी कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो लॉटरी कारोबारियों को क्रय-विक्रय करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेसरल शेख, पिता तफीकुल शेख, एवं सलीम शेख, पिता मफिजुद्दीन शेख, दोनों निवासी प्यादापुर, थाना नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में लॉटरी टिकट एवं नकद राशि भी बरामद की है। मामले में नगर थाना में विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध लॉटरी एवं जुए के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।