संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर
हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामपुर गांव में बीते मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक कार्तिक मंडल की पत्नी द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के कडुवा गांव निवासी नूरआलम शेख बक्सा बेचने के उद्देश्य से उनके गांव आया था। इस दौरान उसका कार्तिक मंडल के साथ विवाद हुआ था, जिसमें कथित तौर पर नूरआलम ने कार्तिक को जान से मारने की धमकी दी थी।
मंगलवार की सुबह कार्तिक मंडल का शव गांव के ही मांझी टुडू के आंगन में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने इसे हत्या की आशंका जताते हुए थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को थाना कांड संख्या 42/25 के तहत दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।