संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
पाकुड़ जिला अंतर्गत मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उप-महानिरीक्षक, संथाल परगना क्षेत्र, दुमका श्री अम्बर लकड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान फरियादियों ने पुलिस उप-महानिरीक्षक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। नगर थाना परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से एक मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
शेष मामलों को आवश्यक जांचोपरांत उचित कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनने और त्वरित समाधान देने का प्रयास किया गया।
जन शिकायत समाधान शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति और तत्परता से लोगों में विश्वास का माहौल देखा गया।