लिट्टीपाड़ा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेल्मेट और सीट बेल्ट वालों को दी कड़ी हिदायत

लिट्टीपाड़ा। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चलाया गया। बुधवार की शाम थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यह जांच अभियान गढ़द्वारा के समीप चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात, हेल्मेट व सीट बेल्ट की बारीकी से जांच की। मौके पर कई वाहन चालकों को बिना हेल्मेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पकड़ा गया। ऐसे चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी ने भविष्य में हेल्मेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सख्त हिदायत दी।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए नियमित रूप से इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की।

इस दौरान एएसआई अरुण ठाकुर समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Comment