जन शिकायत समाधान शिविर में पहुंचे 8 आवेदन, गुमशुदा बालक को एक घंटे में किया बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें दो जमीन विवाद, दो रुपये के लेनदेन, और शेष घरेलू व आपसी विवाद से संबंधित मामले थे।

इस दौरान पाकुड़ के एक विक्षिप्त बालक विश्वजीत साहा की गुमशुदगी का मामला सामने आया, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

डीएन आजाद ने लोगों से घरेलू व आपसी विवादों को समाज और स्वजनों के बीच बैठकर सुलझाने की अपील की, जबकि जमीन विवाद से जुड़े मामलों को सीओ कार्यालय को हस्तगत कर जांचोपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

मौके पर लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, ओपी प्रभारी अरविंद कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment