विशेष कैम्प में त्वरित मिला पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : पालोजोरी अंचल कार्यालय में मंगलवार को डीसी के निर्देश में राजस्व संबंधित मामलों के निराकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र को लेकर दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्य करते हुए अंचलाधिकारी अमित भगत ने लाभूक को प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं इस विशेष कैम्प में लगान, रसीद, म्युटेशन, रेंट रसीद एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण को लेकर कैम्प में पहुँचे थे। ज़िला से स्थापना उपरसमहर्ता मनोज कुमार ने कैम्प का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये। अंचलाधिकारी ने कहा कि जिले के निर्देश के आलोक में मंगलवार और बुधवार को विशेष राजस्व कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमे ऑन द स्पॉट मामलों का समाधान किया जा रहा है। साथ ही कल 16 अप्रैल को भी विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, ताकि आमजनों के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कैम्प में सीआई कामदेव प्रसाद, राम कृष्ण पांडेय, रामाशीष सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment