सीएम एसओइ में बांग्ला नववर्ष सह कक्षा षष्ट में नवनामांकित छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय मसलिया दलाही में मंगलवार को बांग्ला नववर्ष सह कक्षा षष्ट में नवनामांकित छात्रों का स्वागत समारोह का आयोजित प्राचार्य अन्नंतप्रिय सेन के नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अन्नंतप्रिय सेन ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। जहां काफी संख्या में शैक्षणिक क्षेत्र के अभिभावक शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बंगाल नववर्ष 1432 के दिन ही कक्षा छः के नवनामांकित विद्यार्थियों का कक्षा प्रारंभ का तिथि तय किया गया था। उनको कक्षा में प्रवेश से पूर्व स्वागत सामारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी निमित विद्यार्थियों के बीच टेस्ट बुक, स्कूल बैग, टाई, बेल्ट का वितरण किया गया। मौके पर शिक्षक एमडी महबूब आलम, आदित्य कुमार, अमित कुमार यादव, अरुण कुमार, मोनिका कुमारी, सीताराम हांसदा सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment