संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बोरियो:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई। इसका शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक विष्णु रक्षित ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। संविधान गीत गाकर सभा को मंत्र मुग्ध कर दिया। दूसरी ओर शिक्षक गौतम दत्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे। उनका जन्म उस समय हुआ जब देश अराजकता, अंधविश्वास, छुआछूत जैसे सामाजिक कुरीतियों से जुझ रहा था। ऐसे में उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलनों को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वहीं विद्यालय कक्षा सप्तम के छात्र मृत्युंजय कुमार प्रजापति ने भीमराव अंबेडकर को सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ शिल्पकार बताया। कक्षा षष्ठ से छात्र विजय कुमार रक्षित तथा श्लोक दत्ता ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमा कुमारी ने समस्त छात्र -छात्राओं एवं शिक्षिका को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। इस मौके पर शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार साह, सूरज कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार तांती, दीपक कुमार पंडित, राजेश कुमार, शिक्षिका में निलिमा किस्कू, मीनू टुडू, सहित अन्य उपस्थित थे।