कांग्रेसियों ने ज़िला कार्यालय में मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

मो शहीद अनवर

साहिबगंज। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने की। सभी कांग्रेसियों ने कार्यालय में बाबा साहब के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हमें बोलने का अधिकार दिया है। हमें समानता का रास्ता दिखाया है। ये वही संविधान है जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है और हर वर्ग के नागरिकों के अधिकारों को रक्षा करता है, लेकिन आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसमें कुछ ताकतें बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। बल्कि कई बार वो उसमें सफल होती भी दिख रही है। बाबा साहब के बनाए इस संविधान की रक्षा हमें हर हाल में करनी होगी। संविधान की मजबूती ही हमारे अधिकारों की रक्षा का मूल मंत्र है। मौके पर अनुकूल मिश्रा, मुर्शीद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, अशोक कुमार पासवान, सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, उमेश पांडे, रामसिंगार ओझा, कज्जाफी मुर्शाद, रिज़वान अंसारी, अखलाक नदीम, अली कुरैशी, रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, अज़ीज़ अंसारी, ताबिश इक़बाल, कौसर आलम, नौशाद अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, प्रताप कुमार, मो औरंगजेब, शारिक रब्बानी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment