संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, हिरणपुर
हिरणपुर: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भाजपा परिवार हिरणपुर मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष सुकुमार मंडल की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने उनके जीवन और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
वहीं अम्बेडकर क्लब हिरणपुर द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बाबा साहेब के विचारों को नमन करते हुए संविधान में समानता, न्याय व स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।