सिमलोंग में सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमलोंग-धरमपुर मुख्य सड़क पर बड़ा मुड़जोड़ा के समीप सोमवार अहले सुबह एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (संख्या जेएच15 एबी 1828) ट्रांसपोर्टिंग सामग्री लेकर देवघर से बरहरवा जा रही थी। बड़ा मुड़जोड़ा के घुमावदार मोड़ पर वाहन असंतुलित होकर तीन बार पलटी मारते हुए पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में देवपहाड़ी (सरवा थाना क्षेत्र) निवासी संदीप यादव (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक यादव (34) और टुनटुन यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. मुकेश बेसरा ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायल दो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

क्या कहते है ओपी प्रभारी–:

ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है और पिकअप वैन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment