लिट्टीपाड़ा में हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ. अंबेडकर जयंती

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड परिसर में स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके सामाजिक दृष्टिकोण और संविधान में निहित विशेष अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और सामाजिक समानता की मजबूत नींव रखी।

इस अवसर पर निपेन मंडल, शिवचरण मालतो, राम प्रसाद मंडल, शिव टुडू, कमल पहाड़िया, के. सी. दास, राजाराम रविदास, मानिक चंद्र दास, बंटी रजक, वार्डेन सीमा कुमारी, भारती कुमारी, वनिता सरकार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल पूर्णतः श्रद्धा और प्रेरणा से भरा रहा।

Leave a Comment