कांग्रास महासचीव तनवीर आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ की बैठक

पाकुड़

पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को झारखंड प्रदेश महासचिव जनाब तनवीर आलम जी ने जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये एवं विभिन्न पंचायत से आए आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बारी बारी से भेंट मुलाकात किये।
ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर पंचायत से आए पुरुष एवं महिलाओं ने जमीन संबंधी, मईया सम्मान योजना संबंधी,पेंशन संबंधित, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि न मिलने की शिकायत, ग्रीन कार्ड न बनने की शिकायत, जाति आय निवास से संबंधित शिकायत झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव से की।
तनवीर आलम जी ने संबंधित अधिकारी से वार्तालाप किया और कुछ समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया एवं उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित दिए। मौके पर जिला महासचिव समिनुल इस्लाम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक़, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, पर्यवेक्षक अशोक दास, देबू विश्वास ,शाहीन परवेज, मीरर्जहान विश्वास प्रमोद डोकानिया,रामविलास महतो, डॉ जोहरुल इस्लाम, होबी शेख नौजरूल इस्लाम, मोहम्मद सिराजुद्दीन शेख,शहनाज बेगम,मिथुन मरांडी , नसीम आलम, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता तो उपस्थित थे

Leave a Comment