संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता हिरणपुर
हिरणपुर हाथकाठी छिटकापाड़ा में बीते तीन अप्रेल की देरशाम पति द्वारा पत्नी को चाकू से मारकर घायल कर दिया था। इसको लेकर घायल महिला उषा देवी ने थाना में पति कैलाश साहा के विरुद्ध मामला दर्ज कराई थी। पत्नी ने आवेदन में उल्लेख कि थी.बीते तीन अप्रेल को देरशाम करीब आठ बजे गांव में ही स्थित अपने बहन बेटी के घर मे बैठी हुई थी कि पति ने धारदार चाकू से मुझपर हमला कर दिया। जिससे मैं गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे ही मैं घर के अंदर जाकर गेट को बंद कर अपना जान बचाया। पति ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया। इसके पूर्व भी मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहा था। इस बावत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।