संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, हिरणपुर
हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी स्थित सभागार में सोमवार को मनरेगा अंतर्गत बागवानी सखी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप ने की।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में हिरणपुर प्रखंड को 200 एकड़ बागवानी का लक्ष्य मिला है। इस अवसर पर जेएसएलपीएस के बीपीएम शंकर तिवारी ने बागवानी सखियों को योजनाओं की जानकारी दी, वहीं बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने पौधारोपण से पूर्व की आवश्यक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बागवानी सखियों को कार्य विवरण संधारण हेतु पंजी प्रदान किया और “लोग जोड़े, गड्ढा कोड़े” महाअभियान के अंतर्गत ससमय गड्ढा खुदाई कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में जीआरसी संजय पाल समेत अन्य जेएसएलपीएस कर्मी व बागवानी सखी मौजूद थीं।