संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, महेशपुर
महेशपुर प्रखंड के रद्दीपुर गांव में सोमवार को श्री गोविंद गौशाला राठीपुर महेशपुर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री राधा गोविंद मंदिर में प्रभु सर्वपति गौरांग दास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन, पूजा-अर्चना और आरती सम्पन्न की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्तजन शामिल हुए और मंदिर की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। श्री गोविंद गौशाला के निर्माण से अब क्षेत्र की बीमार, असहाय और भटकी हुई गौ माताओं की सेवा सुचारू रूप से की जा सकेगी।
इस अवसर पर प्रभु सूरज दास, त्रिलोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय भगत, बापन उपाध्याय, अपूर्वा पाल, अजीत साहा, शुभम भगत, बिक्रम सिंह, बिक्की राय, गुंजन तिवारी एवं कारण भगत सहित कई श्रद्धालु व सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः भक्ति और सेवा भाव से ओत-प्रोत रहा।