संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
टाटीझरिया : प्रखंड के खैरा पंचायत के स्थानीय निवासी महेश राणा पिता स्व. तेजो राणा उम्र लगभग 48 वर्ष की हालत बहुत ही गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि महेश राणा एक गरीब परिवार से है और अपने परिवार का भरन पोषण मजदूरी करके करते थे। इन्हें पैर में मामूली सा जख्म हुआ था और इन्फेक्शन के कारण धीरे धीरे बढ़ते जा रहा है। इन्हें इलाज की सख्त जरूरत है और इनके पास आय श्रोत बिल्कुल भी नहीं है मरीज स्वयं घर का इकलौता कमाऊ थे। इनके छोटे छोटे बच्चे और एक पत्नी है तथा इनके एक बेटा भी बीमार है जो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। पीड़ित परिजनों में मरीज की पत्नी मंजू देवी ने अपने पति के बेहतर इलाज को लेकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव, कोडरमा लोक सभा सांसद अन्नपूर्णा देवी को दैनिक अखबार के माध्यम से गुहार लगाई है। वही खैरा पंचायत और टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के आठों पंचायत के सभी समाज सेवीयो, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियो से आर्थिक सहयोग राशि के लिए फोन पे नंबर 9508038391 साझा कर यथाशक्ति सहयोग करने का अपील किया है। बता दे कि स्थानीय मुखिया कुमारी माधुरी, समाज सेवी अरविंद केशरी, खैरा मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश वर्मा, उमेश प्रसाद, रवि वर्मा, पसंस विनय कुमार आशीष कुमार के पहल पर बेहतर इलाज के इलाज स्वयं आर्थिक सहयोग राशि देकर एंबुलेंस बुलाकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (सदर अस्पताल) हजारीबाग भेज दिया गया।