संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बादम गाँव के छात्र अंशु कुमार गुप्ता के एयरटेल पेमेंट बैंक खाता से दो किस्त मे कूल 26410 रुपए का साइबर ठगी हो गई। पहली किस्त शनिवार संध्याकाल मे 17910 रुपए एम.एम.टी.सी-पि.ए.एम.पि. इंडिय प्राइवेट लिमिटेड नामक अकाउंट मे क्रेडिट हुआ। अंशु इस ठगी को समझने और इसके कंज्यूमर हेल्पलाइन से सम्पर्क कि कोशिश कर ही रहा था की रविवार को सुबह मे दूसरी किस्त 8500 रुपए स्पोर्टा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नामक अकाउंट मे क्रेडिट हो गया। अंशु कुमार गुप्ता ने बात करते हुए बताया कि कल शाम को मेरे मोबाइल फोन मे काॅल सम्बन्धित कुछ समस्या आई जिसमे काॅल आने पर उधर का आवाज आना बंद हो गया और कुछ देर बाद एक ओ.टी.पी. आई जिसे मैंने किसी को दिया भी नही और मेरे अकाउंट से पैसा कट गए और सुबह मे भी ऐसा दोबारा हो गया।