देवघर : मोहनपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया चितकाठ के सभागार में विद्यालय के सभी बच्चों के साथ एक बैठक कर विद्यालय के बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से गुंजन कुमारी को प्रधानमंत्री, दीक्षा कुमारी को उपप्रधानमंत्री, माधुरी कुमारी को स्वच्छता मंत्री, खुशी कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री, वंदना कुमारी को उपस्थित मंत्री, कुंदन कुमार को शिक्षा मंत्री, चंदा कुमारी को श्रम एवं न्याय मंत्री, शुभम कुमार को खेल एवं संस्कृति मंत्री, नीरज कुमार को पर्यावरण मंत्री, ममता कुमारी को कौशल विकास मंत्री, करण कुमार पंडित को संचार एवं संपर्क मंत्री चुना गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी संतोष कुमार झा ने की। बैठक में विद्यालय के शिक्षक वेणु कुमारी, रेणु कुमारी एवं प्रशिक्षु शिक्षक श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी, चंदा कुमारी, भारती कुमारी मौजूद रही।
