संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : 12 अप्रैल को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आहूत किया गया। बैठक में बताया गया कि झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया गया है जो 1 मार्च 2025 से ही प्रभावी है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के तहत सभी पंजीकृत लाभार्थियों को निशुल्क या रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पंजीकृत सरकारी कर्मचारी और उनके आश्रित सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। लाभुकों को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी। उपायुक्त ने जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के योजना के तहत पंजीकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत कर्मियों का पंजीकरण कार्य को पूर्ण करें। वहीं उन्होंने कहा कि सभी के मार्च महीना के वेतन का भुगतान योजना के तहत पंजीकरण के उपरांत ही मिलेगा। उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान तथा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।