फिंगरप्रिंट न आने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए प्रखंड स्तरीय ई-केवाईसी कैंप प्रारंभ

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया।

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को उन राशन कार्ड धारकों के लिए प्रखंड स्तरीय ई-केवाईसी कैंप की शुरुआत की गई, जिनके फिंगरप्रिंट ई-पॉस मशीन में स्वीकार नहीं हो रहे हैं। ऐसे लाभुकों के ई-केवाईसी की प्रक्रिया अब विशेष रूप से उपलब्ध कराए गए आईरिस स्कैनर (आंख की पुतली स्कैन) के माध्यम से की जा रही है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील ने जानकारी दी कि ई-केवाईसी सभी राशन कार्डधारकों के लिए अनिवार्य है। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों जैसे लाभुकों में फिंगरप्रिंट की समस्या के मद्देनज़र सरकार ने यह वैकल्पिक व्यवस्था लागू की है।

उन्होंने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के 25,128 राशन कार्डों के अंतर्गत कुल 96,420 सदस्यों में से अब तक 71,419 सदस्यों का ही ई-केवाईसी हो पाया है, जबकि 24,701 सदस्य अभी भी शेष हैं। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

प्रखंड प्रशासन ने सभी शेष लाभुकों से समय रहते ई-केवाईसी पूर्ण कराने की अपील की है ताकि राशन वितरण में कोई बाधा न आए।

Leave a Comment