महेशपुर अंचल कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय रहा बंद, नागरिकों को लौटना पड़ा खाली हाथ

संथाल हूल एक्सप्रेस, महेशपुर।

शनिवार दोपहर को अंचल ऑपरेटर कार्यालय मे लटका ताला

शनिवार को महेशपुर अंचल कार्यालय परिसर के विपरीत दिशा में स्थित कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद पाया गया, जिससे अंचल संबंधी कार्यों के लिए पहुंचे कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, न तो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय में कोई कर्मी मौजूद था और न ही अनुसेविका एम. कुमारी की उपस्थिति दर्ज की गई। इस लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई और कई सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कार्यालय बंद क्यों था।

इसी बीच, अंचल निरीक्षक (सीआई) अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यक फाइलों के निपटारे में लगे रहे, लेकिन अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। यह स्थिति अंचल प्रशासन की उदासीनता और व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से इस लापरवाही पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ।

Leave a Comment