लाइन्स क्लब ने ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी के बच्चों के बीच चश्मा और फल किया वितरित

संथाल हूल एक्सप्रेस, महेशपुर।
लाइन्स क्लब महेशपुर और मुरारई के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को हाटपाड़ा स्थित ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी के बच्चों के बीच नेत्र जांच के बाद निशुल्क चश्मा वितरित किया गया।
लाइन्स क्लब के सेक्रेटरी मुकेश कुमार अग्रवाल और सक्रिय सदस्य पुष्पेन्दू दास ने संयुक्त रूप से बच्चों में चश्मा वितरित किया, वहीं दर्जनों बच्चों के बीच फल भी बांटे गए।
इस अवसर पर लाइन्स क्लब के सेक्रेटरी मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने एक नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 100 से अधिक बच्चों की जांच की गई थी। जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक मनोज कुमार और प्रधानाचार्य शुभम कुमार भगत, पिंकी गुप्ता ,प्रवीन खातून , बबीता कुमारी, रिया मंडल, ऋषि सिंह, सहित कई शिक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Comment