संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं पुलिस अधीक्षक ने की। बैठक में मार्च 2025 माह के दौरान दर्ज विभिन्न आपराधिक कांडों, वारंट निष्पादन, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई, चरित्र प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट सत्यापन जैसे अहम विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आसपास के जिलों की घटनाओं पर भी पैनी नजर बनाए हुए है और पूरा तंत्र अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है।
एसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह से दूर रहें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।