सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत कर्मियों को छह माह से नहीं मिला मानदेय, आर्थिक संकट गहराया

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत कर्मियों को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, नवंबर 2024 से अब तक इन कर्मचारियों को एक भी माह का भुगतान नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

मानदेय नहीं मिलने के कारण कई कर्मियों के परिवारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। कर्मचारियों ने संबंधित विभाग एवं प्रशासन से अविलंब बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग की है।

इस मुद्दे को लेकर कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है और वे जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे सकते हैं। वहीं प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Comment