संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर /ममता जयसवाल।
झारखंड सरकार द्वारा राज्यभर में गुटखा, तंबाकू और प्लास्टिक उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पाकुड़ नगर क्षेत्र में इन वस्तुओं की खुलेआम बिक्री जारी है। नगर परिषद की लापरवाही के चलते शहर की अधिकांश दुकानों में गुटखा, तंबाकू और सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेधड़क बिक रहे हैं, जिससे न केवल आमजन के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, बल्कि पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नगर परिषद से मांग की है कि शहर में चल रही इस अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि नगर परिषद यदि नियमित निगरानी करे तो इस पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
पशु चिकित्सालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टिक के सेवन से जिले के कई मवेशी बीमार पड़ रहे हैं, जिससे पशुपालकों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग की है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित जांच अभियान चलाया जाए, ताकि शहर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाया जा सके।