संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड नगर
स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बैसाखी पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, वहीं वर्ग दशम की छात्राओं ने कविता, गीत, नृत्य और भाषण से सभी का मन मोह लिया।
पारंपरिक पोशाक में बच्चों की प्रस्तुति ने फसल कटाई के इस पर्व की खुशियों को जीवंत कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बैसाखी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत करना था, जिसमें विद्यालय सफल रहा।