लेटबाड़ी में हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा, कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा।

प्रखंड क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव स्थित श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश शोभायात्रा में 65 कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं। यात्रा ढोल-नगाड़ों, डीजे और “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ लेटबाड़ी से बलरामपुर होते हुए परगला नदी घाट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया गया।

कलश में पवित्र जल भरने के बाद श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर लौटे। इस दौरान संपूर्ण गांव भक्ति के रंग में रंगा दिखा। कार्यक्रम के तहत चंडी पाठ, सुंदरकांड, जागरण, विसर्जन, प्रसाद वितरण के साथ ब्राह्मण भोज एवं कुटुंब भोज का भी आयोजन किया गया।

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने में लेटबाड़ी तेली टोला के ग्रामीणों ने सराहनीय सहयोग किया।

Leave a Comment