उपरबंधा-2 आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका पद पर तलामय हेंब्रम निर्विरोध चयनित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर।

हिरणपुर प्रखंड के उपरबंधा गांव स्थित उपरबंधा-2 आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका पद हेतु शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान केवल एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिस कारण तलामय हेंब्रम का निर्विरोध चयन किया गया।

आमसभा में मुख्य रूप से बीडीओ दिलीप टुडु उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और नियमानुसार सहायिका का चयन किया गया है। चयन की रिपोर्ट अनुमोदन हेतु जिला कार्यालय भेजी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें