एसबीआई महेशपुर शाखा ने विद्यालय में पंखा किया वितरित

संथाल हूल एक्सप्रेस, महेशपुर।

भारतीय स्टेट बैंक महेशपुर शाखा द्वारा शनिवार को सीएसआर गतिविधि के तहत विद्या निकेतन विद्यालय में पंखों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अपर प्रबंधक बासुकिनाथ तिवारी व सहायक प्रबंधक ललित हेम्ब्रम उपस्थित रहे।
बासुकिनाथ तिवारी ने बताया कि बैंक समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे समाज और बैंक के बीच संबंध और प्रगाढ़ हो।
मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल संदीप कुमार, शिक्षकगण स्निग्धा सिंह, बरनाली घोष, प्रियंका साहा, अभिषेक गुप्ता, सफीदा खातून, प्रियंका गोड़ाई, सूतापा दत्ता, हलीमा खातून, लक्ष्मी पाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment