संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाए एवं इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सजग रहकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की।
बैठक में 15वें वित्त एवं पीएम-ABHIM योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बनडिगा, डोमनगड़िया एवं गम्हरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों का 15 दिन के भीतर रंग-रोगन कर विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
प्रसव जांच, संस्थागत प्रसव, टीबी व कालाजार नियंत्रण सहित सभी स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डॉ. मनीष कुमार, डीएमओ डॉ. अमित कुमार, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।