संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी कांफ्रेंस आयोजन जमुआ प्रखंड के चिश्ती नगर कुसैया में शुक्रवार को मुशायरा एवं खानकाही कव्वाली से किया गया। मुशायरे एवं कव्वाली में गुरुभक्ति और मानवता से भरे अल्फ़ाज़ खूब बयां किए गए। भक्ति पूर्ण कलामो को गाकर कव्वालो ने खूब झुमाया।55वा सलाना कांफ्रेंस की दूसरी रात आम कव्वाली होगी।खासियत है कि काफी भीड़ के बावजूद यहां स्वत स्फूर्त शांति रहती है। सभी कौम के लोग शामिल होते हैं। इस सिलसिले की शुरुआत सूफी संत सलीम शाह जकी उल्लाह इफ्तखारी चिश्ती द्वारा की गई थी। उनका 13वा उर्स का भी आयोजन साथ साथ किया गया है। चादर पोशी एवं कुरान ख्वानी के साथ दो दिवसीय मजहबी जलसे के दूसरे दिन शनिवार को गागर परिक्रमा भी हुई। रात में स्टेज प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के सरपरस्त इफ्तेखारुल हक सलीमी साहिबे शहजादा है। रात्रि में आम कव्वाली का आयोजन है। उक्त जानकारी कौमी एकता कमिटी के प्रवक्ता याहिया सलीमी और पुराने मुरीद समीद चिश्ती ने दिया। कार्यक्रम के अयोजन में कौमी एकता कमिटी के कंचन सिन्हा, शाली के मुखिया मो निजामुद्दीन, असलम सलीमी, गुलामुद्दीन सलीमी, मो कुर्बान, मो मुस्लिम, ईशहाक, हारून, सद्दाम सहित कई लोग शामिल हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के कई हिस्सों से बाबा के अनुयाई आए हुए हैं। खानकाह के पास के मैदान में मेले सा दृश्य है।