हत्यारे की अभिलंब हो गिरफ्तारी : कुंज बिहारी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : तेली साहू समाज संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू के निर्देश पर शनिवार को रणधीर साहू, अनिल साहू, प्रकाश साहू और ओमप्रकाश साहू मृतक परिवार से मिलने खिरगांव पहूंचे और मृतक के परिजनों को संतावना देते हुए ढाढस बनाया। उनकी आवास पहुंच कर जानकारी लेने का प्रयास किया ताकि हत्यारों के खिलाफ सामाजिक स्तर से उचित कदम उठाया जा सके। आगे उन्होंने बताया कि पिछले 10 अप्रैल को हजारीबाग खिरगांव के प्रभात कुमार साहू को अपने आवास से सौ से दो सौ मीटर के दुरी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दिया गया। पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे अन्यथा तेली साहू समाज संघर्ष समिति चुपचाप नहीं बैठेगी।