शीघ्र होगा जमीन का अधिग्रहण
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के बरवाडीह गांव स्थित मेगालिथ स्थल का ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुंदरीकरण कार्य कराने को लेकर हजारीबाग डीपीओ पंकज तिवारी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेगालिथ स्थल का अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण करने को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया। इस दौरान अंचल कार्यालय से आए राजस्व उप निरीक्षक मनीष पाठक, अमीन नरेंद्र प्रसाद महतो के द्वारा मेगालिथ क्षेत्र की सुंदरीकरण करने को लेकर अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले जमीन की मैप दिखलाया गया। इस दौरान जिला से आए पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की गई है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि मेगालिथ स्थल का सुंदरीकरण के पश्चात जो भी टेंडर होगा वह स्थानीय ग्रामीणों को दिया जाएगा ताकि यहां के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो सके तथा फायदा मिल सके। सुंदरीकरण के लिए तकरीबन 10 से 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण करना है। यह मेगालिथ स्थल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। संवेदक एस के बी आर ए के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा, 82 लाख रुपया लागत राशि से सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से सहायक अभियंता लव कुमार, कनिय अभियंता राकेश कुमार, संवेदक एस के बी आर ए के संजय सिंह, सफीउल्लाह अंसारी, राकेश मिश्रा, दीपू साहू, रामचंद्र साहू, कोमल साहू, प्रभु राम के अलावा कई लोग उपस्थित थे।