संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: रामनवमी का समापन हनुमान जन्मोत्सव के साथ सम्पूर्ण हो गया इसी मौके पर पीयूष आनंद के नेतृत्व में श्री श्री राम भक्त महावीर मंडल, हिनू द्वारा भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। काफी संख्या में लोग भोग ग्रहण करने पहुंचे मौके पर विधि विधान से महाबली हनुमान को समर्पित झंडे को पूजा अर्चना कर उतारा गया।