लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर दो बाइक की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोबोडीह के समीप शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी श्रवण मंडल मोटरसाइकिल से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान गोहांडा गांव निवासी परमेश्वर मरांडी, जो लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे थे, उनकी मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रवण मंडल की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य कर दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें