पाकुड नगर
पाकुड़ शहर के कोल स्थित आनंद मोहन शाह के घर में हुई चोरी की घटना में नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 7625 के तहत दर्ज मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन अंसारी (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता समीर अंसारी, सा० नाल पोखर, नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ताला तोड़ने वाले दो छोटे संबल और चोरी की कुछ नगद राशि बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपी अमन अंसारी ने अपने बयान में बताया कि वह चांद से नामक व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि आनंद मोहन शाह के घर के अलावा उन्होंने केटीएम कॉलेज के पास स्थित दो अन्य घरों में भी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
नगर थाना पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन छानबीन एवं सक्रिय कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में भरोसा बढ़ा है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।