हिरणपुर के बजरंगबली मंदिर मवेशी हाट में आज से शुरू हो रहा पाँच दिवसीय राम कथा का आयोजन

हिरणपुर संवाददाता

हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बजरंगबली मंदिर मवेशी हाट में चल रहे रामनवमी मेले के अवसर पर आज से पाँच दिवसीय संगीतमय राम कथा का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राम कथा का शुभारंभ 12 अप्रैल से किया जा रहा है, जो 16 अप्रैल तक चलेगा। प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु मानस मंजरी लक्ष्मी रानी एवं राधा रानी द्वारा प्रस्तुत रामचरितमानस की कथा एवं संगीतमय प्रवचन का श्रवण कर सकेंगे। कथा के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन होगा तथा प्रत्येक दिवस की समाप्ति पर भव्य आरती की जाएगी।

राम कथा आयोजन को लेकर आस-पास के गांवों—विरग्राम, हाथकाठी, तारापुर, करियोडीह, रानीपुर, बरमसिया, चौकीढाब, दुलमी आदि में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के कामेश्वर दास, बिपिन कुमार, विकास दास, उज्वल साहा, विनय भगत, राजेश भगत, तारा बागती, आशीष आर्य सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

श्रद्धालुजन से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

Leave a Comment