पाकुड़ नगर / एम जयसवाल
पाकुड़ नगर पंचायत अंतर्गत अन्नपूर्णा कॉलोनी, तातीपाडा क्षेत्र में हल्की बारिश ने ही स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोल दी है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में क्षेत्र की नालियां ओवरफ्लो कर गईं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल गया और स्थानीय निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हाल की अतिवृष्टि ने स्थिति को और भी भयावह बना दिया है।
स्थानीय निवासी सरिता मिश्रा और रंजन मिश्रा ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार नगर प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि बारिश के दौरान नालियों से गंदा पानी बहकर घरों के सामने इकट्ठा हो जाता है, जिससे न केवल बदबू और गंदगी फैलती है, बल्कि डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।
निवासियों में आक्रोश—
अन्नपूर्णा कॉलोनी के निवासियों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि नगर पंचायत यदि समय रहते नाली की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था कर देती, तो उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। लोगों को न केवल असुविधा हो रही है, बल्कि बच्चे और बुजुर्गों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग—
स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की नालियों की नियमित सफाई की जाए और स्थायी समाधान के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
सरिता मिश्रा ने कहा, “हम कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब पानी घरों के सामने भर जाता है, बीमारियां फैल रही हैं। अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”
अब देखना यह होगा कि नगर पंचायत प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए कब तक जागता है और प्रभावित लोगों को इस नारकीय स्थिति से कब निजात दिलाई जाती है।