राज्यसभा सांसद महुआ माजी और सोमवित माजी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवम कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की

सौरभ राय
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी के स्वस्थ होने पर रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाकात किया। मौके पर उनके बड़े बेटे सोमवित माजी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

26 फरवरी के दिन राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई थी
ज्ञात हो झामुमो की वरिष्ठ नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी 26 फरवरी के दिन प्रयागराज से रांची लौटते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। महुआ माजी का इलाज लंबे समय तक रांची के अस्पताल में हुआ हालांकि डॉक्टरों के देख रेख में उनके स्वास्थ्य में सुधार और वोह वापिस सामाजिक कार्यों में लौट चुकी है।

Leave a Comment