संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: महावीर जयंती का त्यौहार झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में, उनके प्रतिनिधि के रूप में अजहरुद्दीन मिहिजाम पहुंचे।
मिहिजाम स्थित जैन मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुजनों से उन्होंने भेंट की और महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को स्मरण करना हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
महावीर स्वामी ने करुणा, प्रेम और आत्मसंयम का संदेश देकर समाज को एक आदर्श मार्ग दिखाया। उन्होंने यह बताया कि सच्चा सुख बाहरी भोग-विलास में नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और संयमित जीवन में निहित है। उनका सम्पूर्ण जीवन अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे महान सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी हमें नैतिकता, शांति और सदाचार की ओर अग्रसर करता है।