परिवार कल्याण दिवस पर 96 आदर्श दंपतियों को उपहार स्वरूप घरेलू सामग्री का वितरण

पाकुड़िया : परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलगापाड़ा एवं प्रखंड के 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के तहत कुल 96 आदर्श दंपतियों को गिफ्ट के तौर पर घरेलू आवश्यक सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि पाकुड़िया सीएचसी परिसर में 12, पीएचसी सलगापाड़ा में 7 एवं प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 7-7 दंपतियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. आलम ने बताया कि ऐसे आदर्श दंपतियों का चयन किया गया, जिन्होंने परिवार कल्याण के मानकों का पालन करते हुए समय पर बच्चा होने, बच्चों के बीच तीन वर्षों का अंतराल बनाए रखने तथा दो बच्चों के बाद नसबंदी जैसे उपायों को अपनाया है। ऐसे प्रेरणादायक दंपतियों को सम्मानित कर समाज में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. गंगा शंकर शाह, एमपीडब्ल्यू प्रभात कुमार, जोगेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं सहिया साथी मौजूद थीं। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment