विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

तालझारी। प्रखंड अन्तर्गत सकरीगली, बांसकोला संथाली गांव में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने विद्यालय में बने आनन्द दायक कक्षा देख कर प्रसन्नता जताई। कहा कि सभी विद्यालय में ऐसा ही आनन्द दायक कक्षा होना चाहिए। जिससे बच्चे आकर्षित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय भवन के फोरलेन सड़क में चले जाने के बाद मेसो विभाग से भवन का निर्माण कराया गया। आधुनिक तौर पर विद्यालय में शौचालय, टैप वाटर व अन्य की व्यवस्था की गई। डीएसई ने विद्यालय को और बेहतर बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ अटल बिहारी भगत, बीपीओ राजेन्द्र मंडल, सीआरपी मनोज कुमार यादव, मो नजरुल ईसलाम, मनोज कुमार गुप्ता, शिक्षिका आरती कुमारी सहित प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment