नशे में बाइक चला रहा युवक हुआ घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

ताल़झारी। थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित कल्याणचक-तालझारी मुख्य सड़क पर बुधवार को पुरुलिया गांव के प्रधान पवन किस्कू नशे की हालत में बाइक चलानेके दौरान गिर कर घायल हो गया। प्रधान कल्याणचक से करणपुरातो, पुरूलिया स्थित घर जा रहा था। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रजापति प्रकाश बाबा ने वहां पहुंच राहगीरों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। उन्होंने बताया कि तालझारी अंचल अधिकारी के चालक मोहित कुमार का बड़ा सहयोग रहा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रंजन कुमार की देखरेख में कर्मी अमरेंद्र कुमार एवं गार्ड ने बड़ी मशक्कत कर इलाज किया।

Leave a Comment