संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत बालु गांव में मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक को पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जमालुद्दीन शेख़ सब्जी खरीदने के लिए बालु गांव बाजार गया था। वहीं बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान पीछे एक नाबालिग लड़के ने उनकी जेब से मोबाइल निकल लिया। मोबाइल निकालते हुए आसपास मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया और उसको पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राधानगर पुलिस को सूचना दी। सुचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नाबालिग लड़के को निरुद्ध कर लिया। वहीं जमालुददीन के लिखित आवेदन के आधार पर राधानगर थाना कांड संख्या-122/25 की धारा 303(2)/317(2) बीएनएस 2023 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है एवं विधि विवादित किशोर को निरुद्ध किया गया है।