मदरसा बहरुल उलुम सय्यद फजले करीम में होगा दो दिवसीय तहफ्फुज ए ईमान कांफ्रेंस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा: अमानत घाट स्थित मदरसा बहरुल उलुम सय्यद फजले करीम में दो दिवसीय तहफ्फुज ए ईमान कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मौलाना सय्यद मोइनुद्दीन हुसैन कादरी ने बताया कि दो दिवसीय अजीमुश्शान कांफ्रेंस 15 और 16 अप्रैल को मदरसा प्रांगण में आयोजित होगा। उक्त कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के बरेली शरीफ़ से कायदे मिल्लत हज़रत अल्लामा मुफ्ती अस्ज़द रज़ा कादरी तशरीफ़ ला रहे हैं। इनके अलावा बरेली शरीफ़ से ही मुफ्ती आशिक हुसैन एवं कर्नाटक से हज़रत अल्लामा मुफ्ती मंजूर अहमद मिस्बाही तशरीफ़ ला रहे हैं। आगे बताया कि मदरसा कमिटी कांफ्रेंस की तैयारी में जुटी है। इस कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों को शांति व अमन का पैगाम देने का काम किया जाएगा। मुफ्ती साहब ने इलाकाई लोगों से अपील की है कि इस एतिहासिक कांफ्रेंस में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Leave a Comment

और पढ़ें