पाकुड़िया
पाकुडिया के मोगलाबांध में चैती मां काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पुरोहित प्रभाकर मिश्रा ने विधिवत पुजा किया , पूजा मंगलवार चार बजे धुमधाम से सम्पन्न हुई इस दरम्यान कमिटी के अशोक वर्मा राजेश पाल लखीन्द्र पाल चंदन वर्मा जितेन आवास बबलू ने मुख्य भुमिका निभाते हुए पुजा को धुमधाम से सम्पन्न कराई अंत में भक्तो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया ।