पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद ने मासिक क्राइम मीटिंग की, दिये कई निर्देश

पाकुड़ नगर

पाकुड़ एसडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में पाकुड़ नगर थाना में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न पुलिस थानों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में एसडीपीओ ने लंबित मामलों की समीक्षा की और फरारी वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वही लंबित कांड को निष्कासित करने का निर्देश दिए।

एसडीपीओ श्री आजाद ने पाकुड़ नगर और आसपास के क्षेत्रों को अपराधमुक्त बनाने के लिए थानेदारों को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अपराधों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर नगर थानेदार प्रयाग दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment