प्रधान एवं परगनैत को उपायुक्त ने पढ़ाया कानूनी पाठ, कहा संविधान सर्वोच्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ नगर

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रधान एवं परगनैत के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गांवों में किसी भी प्रकार के मसले या विवाद का निपटारा कानूनी दायरे और नियमों के अनुसार किया जाए।

उपायुक्त ने संथाल सिविल रुल्स के तहत प्रधान और परगनैत को दिए गए अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की और उनका ओपिनियन लिया। उन्होंने कहा कि सभी को संविधान और कानून का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए।

उपायुक्त मनीष कुमार ने जोर देकर कहा, “आप लोग समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और आपके फैसले संविधान और मानवाधिकारों के दायरे में होने चाहिए। जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर समाज के लिए काम करें और कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में न लें।”

इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री साईमन मरांडी, और सभी अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें