झारखंड में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन-डीजीपी

रांची, – झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को निर्देशित करते हुए जन शिकायत समाधान शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है। यह शिविर उन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां पहले भी शिकायत समाधान के लिए शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

डीजीपी का मानना है कि इस बार स्थायी स्थान का चयन करने से नागरिकों को बार-बार स्थान बदलने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे पूर्व में दर्ज की गई शिकायतों की निगरानी करना भी आसान होगा। पिछले वर्षों में 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को आयोजित इन शिविरों के माध्यम से हजारों शिकायतों का समाधान किया गया है और यह पुलिस तथा आम जनता के बीच विश्वास का एक मजबूत पुल स्थापित करने में मददगार साबित हुआ है।

ये जन शिकायत समाधान शिविर आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनने और मौके पर ही समाधान प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। पुलिस विभाग द्वारा भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, ट्रैफिक संबंधी शिकायतें, और अन्य सामाजिक-प्रशासनिक मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पुलिस विभाग ने सभी सामान्य नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और अपनी समस्याएं दर्ज कराएं, जिससे त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Comment